WELCOME TO

ANTI CORRUPTION OF INDIA

WELCOME TO

ANTI CORRUPTION OF INDIA

WELCOME TO

ANTI CORRUPTION OF INDIA

Regd. Under Govt. of India

ACI Aim/Mission

हमारा संगठन देश मे फैली कुरीतियों एवं अपराध, भ्रष्टाचार के विरुद्ध एवं समाज सेवा के लिए देश के सभी राज्यों मे काम कर रहा है। इसके अतिरिक्त हमारे संगठन का उदेश्य पूरे भारत वर्ष मे विभिन्न विभागों में व्यापार, भ्रष्टाचार, जन सामान्य गें व्याप्त अपराध, बाल श्रम, रिश्वत खोरी, भिक्षा बृत्ति ,मानवाधिकार, भू-माफियाओं की गतिविधि, अवैध खनन, अवैध निर्माण पुलिस द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न को रोकना ।

-उक्त से प्रभावित व्यक्तियों की यथा सम्भव कानूनी सहायता करना एवं उनको उत्पीड़न से बचाना।

– गरीब और कम आय वाले वर्ग को सस्ते दर पर या मुफ्त चिकित्सीय सेवायें एवं दवाये उपलब्ध कराना ।

-शिक्षा प्रसार, चरित्र निर्माण हेतु भौतिक एवं वर्चुअल पुस्तकालयों, विद्यालय, महाविद्यालय, विश्व विद्यालयों की स्थापना करना।

-जनसामान्य में कला, विज्ञान व तकनीकी ज्ञान व प्राकृतिक औषधि खेती, कम्प्यूटर, संगीत, पेंटिंग, माडलिंग, नृत्य, योगा एवं अन्य रोजगारोन्मुख शिक्षा प्रदान कर छात्र / छात्राओं को उनकी जीवन यापन की समस्या से मुक्ति दिलाना । 

-प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित जन सामान्य को आर्थिक एवं अन्य प्रकार से मदद करना।

-जन सामान्य के प्रयोग/ उपयोग के लिए धर्म शाला, अनाथालय, वृद्धावस्था आश्रम, मन्दिर, प्याऊ, हैण्डपम्प, यात्री शेड निर्माण कराना एवं संचालन करना।

-समाज के गरीब परन्तु प्रतिभावान छात्र / छात्राओं को शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति, फ़ीस पतिपूर्ति, स्टेशनरी एवं किताबे उपलब्ध कराना।

Anti Corruption of India