WELCOME TO

ANTI CORRUPTION OF INDIA

WELCOME TO

ANTI CORRUPTION OF INDIA

WELCOME TO

ANTI CORRUPTION OF INDIA

Regd. Under Govt. of India

Case Resolved

Case Title 1- एंटी करप्शन ऑफ इण्डिया टीम ने महिला डाक्टर के विरुद्ध कार्यवाही करवाई :

उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूँ के सरकारी हास्पिटल मे कार्यरत महिला डाक्टर बरेली जनपद में बने प्राइवेट नर्सिंगहोम में ड्यूटी करती थी और सरकारी अस्पताल में नहीं जाती हैं। हमारे संगठन ने स्वयं संज्ञान लेकर उपरोक्त महिला डाक्टर के विरुद्ध कार्यवाही कराते हुए उसका ट्रांसफर करवाया।

Case Title 2 :- एंटी करप्शन ऑफ इण्डिया टीम ने संज्ञान लेकर अवैध नर्सिंग होम व अस्पतालों को सील करवाया है:

उत्तरप्रदेश के जनपद मुजफरनगर में संगठन के जिलाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा की  ‘सूझ बूझ’ से शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी० एन० सिंह यादव के आवाहन पर जनपद मे सभी अवैध व गैरकानूनी तरीके से चल रहे नर्सिंग होम व अस्पतालों को सील करवाकर उनके संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई।

Case Title 3 :- जिलाधिकारी ने जूते पहन कर शहीदों की प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण, एंटी करप्शन ऑफ इण्डिया की ओर से की गई कार्यवाही, , हुआ ट्रान्सफर :

उत्तरप्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के जिलाधिकारी ने शहीदों की प्रतिमाओं पर अपने पैरों में जूते पहन कर माल्यार्पण किया, जानकारी मिलने पर संगठन के कार्यकर्तायों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष . बी० एन० सिंह यादव के नेतृत्व में बड़ी मात्रा में प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की गई, तीसरे दिन वहां के जिलाधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनका ट्रान्सफर कर दिया गया।

Case Title 4:- ई-रिक्शा पर डलवायें रजिस्ट्रेशन नम्बर:

उत्तरप्रदेश में ई रिक्शा की जब शुरुआत हुई तो उनका ARTO के कार्यालय में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ करता था, और वह कोई भी एकसीडेन्ट करके आसानी से भाग जाते थे उनकी पहचान नहीं हो पाती थी, पहचान के लिए उस पर रजिस्ट्रेशन  नं० अति आबश्यक था। संगठन के चेयरमैन बी० एन० सिंह यादव  ने शासन स्तर पर शिकायत करके ARTO से बार्तालाप करके सभी ई- रिक्शाओं पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करा दिया।

case Title 5:-प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूले जाने पर लगवाई रोक:

पूरे उत्तर प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमानी फ़ीस वसूले जाने से परेशान तमाम अभिभावको की शिकायतों को देखते हुए एन्टी करप्शन ऑफ इंडिया के शीर्ष नेतृत्व ने स्वयं संज्ञान लेकर उत्तर प्रदेश शासन स्तर से कार्यवाही कराते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि ऐसे सभी स्कूलों पर तुरंत कड़ी कार्यवाही की जाये।

Case Title 6:- सरकारी दफ्तरों में बाहरी प्राइवेट लड़को के काम करने पर लगवाई रोक :

भ्रष्टाचार की जड़ सरकारी दफ्तरों से प्राइवेट लड़को से काम ‘करवाने वाले बाबुओ के खिलाफ संगठन ने शासन के माध्यम से करबाई कराई गई और उ०प्र० के समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये।

Case Title 7:- गरीब की जमीन पर फर्जी तरीके से माफियाओं ने निकाला लोन, संगठन ने कराई FIR दर्ज :

गांव के गरीब किसान की जमीन पर बैंक मैनेजर और माफियाओं ने मिलकर फर्जी तरीके से लोन निकालने की जानकारी एंटी करप्शन ऑफ इंडिया टीम को हुई, तो टीम ने बैंक मैनेजर सहित सभी के खिलाफ FIR दर्ज करवाकर गरीब किसानों के रुपया वापस कराये गये।

Anti Corruption of India